बालोद, टीम पत्रवार्ता,26 जून 25
डौंडी वन परिक्षेत्र के पेवारी गांव में वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले 6 ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
क्या है मामला?
पेवारी गांव में भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत परकुलेशन टैंक का निर्माण किया जा रहा था। वन विभाग की जमीन पर हो रहे इस काम का निरीक्षण करने डिप्टी रेंजर, वनपाल और दो फॉरेस्ट गार्ड पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के करीब 50 से 60 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों ने वनकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और बंधक बना लिया। इस हमले में डिप्टी रेंजर समेत 4 वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में कराया गया।
वन विभाग ने दर्ज कराई FIR
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और डौंडी थाने में 6 नामजद सहित अन्य अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए डौंडी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कहा कि अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
जमीन विवाद बना वजह
जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर परकुलेशन टैंक का निर्माण हो रहा था, वह जमीन वन विभाग की है। ग्रामीणों ने इस जमीन पर कब्जा कर रखा था। ग्रामीण चाहते थे कि उन्हें इस जमीन का पट्टा मिल जाए, लेकिन वन विभाग द्वारा काम शुरू किए जाने से उनकी उम्मीदें टूट गईं। इसी नाराजगी में ग्रामीणों ने सरकारी काम में बाधा डाली और हमला कर दिया।
SP योगेश पटेल ने दी चेतावनी
एसपी बालोद योगेश पटेल ने साफ कहा है कि सरकारी काम में बाधा डालने और कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए गांव में दबिश दी जा रही है।
0 Comments