... खबर पत्रवार्ता : वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एके सिंह परिहार को भावभीनी विदाई, 39 वर्ष की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एके सिंह परिहार को भावभीनी विदाई, 39 वर्ष की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त।

 

जशपुर/बगीचा, टीम पत्रवार्ता, 30 जून 2025

बगीचा में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एके सिंह परिहार को 39 वर्ष की शासकीय सेवा पूर्ण करने के बाद भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में एसडीएम प्रदीप राठिया, नगर पंचायत बगीचा के अध्यक्ष प्रभात सिदाम, पूर्व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरएस जाटव, प्रभारी कृषि विकास अधिकारी एलएस केरकेट्टा, श्री परिहार के परिवारजन, स्थानीय नागरिक और कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत श्री परिहार, एसडीएम राठिया और नगर पंचायत अध्यक्ष सिदाम के स्वागत के साथ हुई। कार्यालय स्टाफ ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया। 

प्रभारी कृषि अधिकारी श्री केरकेट्टा ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि श्री परिहार ने 39 वर्ष तक कृषि विभाग में समर्पित सेवा दी। उन्होंने परिवार और मित्रवत व्यवहार के साथ अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। उनके अनुभव भविष्य में भी विभाग के लिए प्रेरणादायी रहेंगे।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिदाम ने कहा कि श्री परिहार अब शासकीय जिम्मेदारियों से मुक्त होकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 

एसडीएम प्रदीप राठिया ने 39 वर्ष की अबाध शासकीय सेवा के लिए श्री परिहार को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।भावुक क्षणों में श्री परिहार ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी जिम्मेदार पद पर कार्य करने के दौरान शासन के दबाव को ग्रामीणों के बीच सामंजस्य स्थापित कर पूरा करना चुनौतीपूर्ण होता है। इसमें अधीनस्थ कर्मचारियों का सहयोग महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कर्मचारियों से कार्य के प्रति सजग और जिम्मेदार रहकर विभाग की छवि बनाए रखने का आह्वान किया। सभी सहकर्मियों, परिजनों और स्थानीय लोगों का धन्यवाद देते हुए उन्होंने विदाई ली।

कार्यक्रम के समापन पर श्री परिहार को गाजे-बाजे के साथ उनके परिजन घर ले गए। विदाई के इस अवसर पर कार्यालय कर्मचारियों में उदासी थी, वहीं श्री परिहार ने सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट