... खबर पत्रवार्ता : छत्तीसगढ़िया क्लाउड ने जशपुर में आयोजित की दो दिवसीय निशुल्क नृत्य कार्यशाला, 35 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : छत्तीसगढ़िया क्लाउड ने जशपुर में आयोजित की दो दिवसीय निशुल्क नृत्य कार्यशाला, 35 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा।

 

जशपुर।टीम पत्रवार्ता।30 जून 2025

छत्तीसगढ़िया क्लाउड असोशियो कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन ने जशपुर नगर में किशोर और युवा विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय निशुल्क नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया। पुरानी टोली स्थित संस्था के अभ्यास कक्ष में आयोजित इस कार्यशाला में भरतनाट्यम और वेस्टर्न डांस का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला का संचालन मनीषा भगत ने किया, जो खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में स्नातक और स्नातकोत्तर हैं। मनीषा ने राज्य के अंतरराष्ट्रीय विद्यालयों में अपनी सेवाएं दी हैं और कई बड़े मंचों पर प्रस्तुतियां दी हैं। 

उन्होंने विद्यार्थियों को शास्त्रीय नृत्य की मुद्राओं,आसन और भाव के साथ-साथ वेस्टर्न डांस में गति, भाव और शरीर संचालन का प्रशिक्षण दिया।

कार्यशाला में कुल 35 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें अधिकतर श्री महावीर दिगंबर जैन विद्यालय के छात्र थे। विद्यार्थियों ने कार्यशाला की सराहना की और इसे नियमित कक्षा के रूप में जारी रखने का अनुरोध किया।

संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. आनंद ने बताया कि विद्यार्थियों की नृत्य के प्रति रुचि को देखते हुए जल्द ही 20 दिवसीय सशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा और समापन समारोह में उन्हें मंच पर प्रस्तुति का अवसर भी मिलेगा।यह दो दिवसीय डेमो कार्यशाला पूर्णतः निशुल्क थी, जिसने स्थानीय युवाओं में सांस्कृतिक और कलात्मक जागरूकता को बढ़ावा दिया।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट