खबर पत्रवार्ता : विष्णुदेव साय के सुशासन तिहार को मिला सोशल मीडिया ट्रेंड,दूसरे नंबर पर कर रहा है ट्रेंड सुशासन तिहार,आज से शुरु हो रहा है तीसरा चरण,मुख्यमंत्री श्री साय करेंगे गाँवों का आकस्मिक दौरा
पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें
खबर पत्रवार्ता : विष्णुदेव साय के सुशासन तिहार को मिला सोशल मीडिया ट्रेंड,दूसरे नंबर पर कर रहा है ट्रेंड सुशासन तिहार,आज से शुरु हो रहा है तीसरा चरण,मुख्यमंत्री श्री साय करेंगे गाँवों का आकस्मिक दौरा
सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर सीजीकासुशासन हेजटैग के साथ दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है, जो 31 मई तक चलेगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज आकस्मिक भ्रमण पर निकलेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय किसी भी गांव में आकस्मिक रूप से जाएंगे और वहां लोगों से सीधा संवाद करेंगे। उनका यह भ्रमण गोपनीय है। मुख्यमंत्री समाधान शिविरों में भी जाएंगे और लोगों से योजनाओं का फ़ीड बेक लेंगे।
Post a Comment
0
Comments
जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत
0 Comments