... खबर पत्रवार्ता : नगर विकास को लेकर SDM ने ली व्यापारियों की बैठक,व्यवस्थित यातायात के लिए एक हफ्ते का अल्टीमेटम,दुकान से बाहर सड़क में सामान निकालने वाले व्यापारियों पर होगी कार्रवाई।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : नगर विकास को लेकर SDM ने ली व्यापारियों की बैठक,व्यवस्थित यातायात के लिए एक हफ्ते का अल्टीमेटम,दुकान से बाहर सड़क में सामान निकालने वाले व्यापारियों पर होगी कार्रवाई।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,24 अप्रैल 2025

नगर पंचायत बगीचा के सुव्यवस्थित यातायात के लिए एसडीएम ऋतुराज बिसेन ने व्यापारियों को एक हफ्ते की मोहलत दी है।जिसके बाद दुकान से बाहर सड़क तक सामान निकालकर बिक्री करने वाले दुकानदारों पर सीधे कार्यवाही की बात एसडीएम ने कही है।

उल्लेखनीय है कि नगर विकास को लेकर एसडीएम ऋतुराज बिसेन,सीएमओ क्षितिज कुमार सिंह व जनप्रतिनिधियों के साथ बगीचा के स्थानीय व्यापारियों की बैठक रखी गई थी।जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

दरअसल बगीचा मुख्यमार्ग के दोनों ओर व्यापारियों के द्वारा अपने दुकान के बाहर सड़क तक सामान निकालकर बिक्री के लिए रखा जाता है जिससे आवागमन खासा प्रभावित होता है।वहीं आए दिन दुर्घटना होते रहती है।आवागमन की सुगमता के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने सभी व्यापारियों की बैठक ली।

उक्त बैठक में चर्चा के दौरान एक हफ्ते में इस अव्यवस्था को दूर करने की बात व्यापारियों ने की जिसपर प्रशासन ने व्यापारियों को एक हफ्ते का समय दिया है।जिसके बाद दुकान के बाहर सामान निकाले जाने पर जुर्माने के साथ सामान जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

इसके साथ ही एसडीएम ने सभी व्यापारियों को निर्देशित किया कि दुकान का शेड बढ़ाकर दुकान न लगाएं।सड़क की नाली छोड़कर पीछे सामानों को रखें।जिन दुकानदारों का टैक्स,किराया बकाया है उसे जल्द जमा करने का निर्देश दिया गया।मांस मछली और शराब दुकान के लिए वैकल्पिक जगह पर शिफ्ट करने के सम्बन्ध में चर्चा किया गया।

उक्त बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,पार्षद समेत तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें