... सरोकार : सीएम विष्णुदेव साय के आह्वान का दिखा असर,जशपुर पुलिस ने 1200 पुलिसकर्मियों के साथ 1200 पौधों का रोपण कर स्थापित किया कीर्तिमान।जशपुर विधायक रायमुनि भगत का सीधा संदेश "पेड़ पौधों पर आश्रित है हमारी संस्कृति,इसका सतत संरक्षण करें" SP शशिमोहन ने पौधों को जीवित रखने का लिया संकल्प।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


सरोकार : सीएम विष्णुदेव साय के आह्वान का दिखा असर,जशपुर पुलिस ने 1200 पुलिसकर्मियों के साथ 1200 पौधों का रोपण कर स्थापित किया कीर्तिमान।जशपुर विधायक रायमुनि भगत का सीधा संदेश "पेड़ पौधों पर आश्रित है हमारी संस्कृति,इसका सतत संरक्षण करें" SP शशिमोहन ने पौधों को जीवित रखने का लिया संकल्प।

  


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,12 जुलाई 2024

By योगेश थवाईत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान का जशपुर जिले में व्यापक असर दिख रहा है।जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देशन में जशपुर पुलिस के 1200 पुलिस कर्मियों ने 12 जुलाई को दोपहर बारह बजे जशपुर जिले के सभी पुलिस चौकी व थानों में बारह सौ पौधों का रोपण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।जिले भर के सभी थाना,चौकी व पुलिस परिसर में पौधारोपण किया गया।बगीचा में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में जशपुर विधायक रायमुनी भगत,जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह,एसडीओपी निमिषा पांडेय,टीआई अमित तिवारी ने स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता,जिला महामंत्री मुकेश शर्मा,वरिष्ठ नागरिक एनपी सिंह,कृपा शंकर भगत,रजनी प्रधान समेत पुलिसकर्मी व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम की शुरुआत जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत ने पौधरोपण के साथ किया।विधायक श्रीमती भगत ने बताया कि हमारी संस्कृति के संवाहक पेड़ पौधे हैं।हम सभी को अपनी संस्कृति को सुरक्षित रखना है तो माता मानकर अपने पेड़ पौधों को सुरक्षित रखना होगा।आज मैकाले की शिक्षा पद्धति के हम गुलाम होते जा रहे हैं इससे परे हमें अपनी परंपरा संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए जमीन से जुड़कर काम करने की जरूरत है।उन्होंने बड़ों के सलाह के साथ उन्हें सम्मान देते हुए सुखद भविष्य के परिकल्पना की बात कही।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन में जिस प्रकार मां के प्रति हमारी  गहरी आस्था के साथ प्रेम होता है।उसी प्रेम के साथ हम वृक्षों का रोपण करके पर्यावरण को सुरक्षित करें।जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने कहा पेड़ दृढ़ता के प्रतीक होते हैं जो हमें हमेशा ऊंचाई की ओर बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

कार्यक्रम का संचालन एसडीओपी निमिषा पांडेय ने किया।उन्होंने सभी रोपित पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी जनप्रतिनिधियों,स्कूली बच्चों व आगंतुकों का आभार जताते हुए कहा कि जिस प्रकार जशपुर विधायक व पर्यावरण प्रेमी कृपाशंकर भगत ने हजारों पौधे रोपित कर उन्हें बच्चे के समान बड़ा किया है यह हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं।इनसे सीख लेकर हमें एक पेड़ मां के नाम लगाते हुए उसे पुष्पित पल्लवित करना है।

आज हमारे पूर्वजों के द्वारा लगाए गए वृक्षों के कारण हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।धीरे धीरे हमारा ओजोन परत प्रदूषण के कारण प्रभावित होता जा रहा है जिससे ग्लोबल वार्मिंग का संकट पैदा हो गया है।ऐसी परिस्थिति में पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी है।इस अवसर पर एसपी शशिमोहन सिंह ने बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य सुनिश्चित करें अपनी संस्कृति,परंपरा और पर्यावरण के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें