... बिग ब्रेकिंग पत्रवार्ता : हटाए गए बलौदा बाजार कलेक्टर एसपी,दीपक सोनी होंगे नए कलेक्टर,अंबिकापुर एसपी विजय अग्रवाल को किया गया बलौदा बाजार पदस्थ,शासन ने जारी किया आदेश,हिंसा,तोड़फोड़,आगजनी के बाद एक्शन मोड में छत्तीसगढ़ सरकार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


बिग ब्रेकिंग पत्रवार्ता : हटाए गए बलौदा बाजार कलेक्टर एसपी,दीपक सोनी होंगे नए कलेक्टर,अंबिकापुर एसपी विजय अग्रवाल को किया गया बलौदा बाजार पदस्थ,शासन ने जारी किया आदेश,हिंसा,तोड़फोड़,आगजनी के बाद एक्शन मोड में छत्तीसगढ़ सरकार।

 


रायपुर,टीम पत्रवार्ता,12 जून 2024

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में तोड़फोड़,हिंसा व आगजनी के बाद प्रदेश सरकार ने जिले के कलेक्टर समेत एसपी को हटा दिया है।

कलेक्टर लाल कुमार चौहान को हटाते हुए दीपक सोनी (भाप्रसे 2011) को बलौदाबजार भाटापारा की कमान सौंपी गई है।वहीं अंबिकापुर के एसपी विजय अग्रवाल अब बलौदा बाजार के नए एसपी होंगे।

योगेश पटेल भापुसे 2018 को अंबिकापुर एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।वहीं सदानंद कुमार को एसपी बलौदा बाजार से हटाकर उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर पदस्थ किया गया है।

इस बीच सीएम विष्णुदेव साय ने सतनामी समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति और अहिंसा की अपील करते हुए शांति सद्भाव कायम करने की बात कही।उन्होंने विश्वास दिलाया कि जो दोषी होगा उसपर कड़ी कार्यवाही होगी जो निर्दोष हैं उनपर कोई कार्यवाही नहीं होगी।




Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट