... बिग ब्रेकिंग जशपुर : जिला उप पंजीयक कार्यालय के रजिस्ट्रार का वीडियो हुआ वायरल,कैमरे में पैसे लेते कैद हुए रजिस्ट्रार विलियम एक्का,जमीन की रजिस्ट्री कराने आये लोगो से ले रहे थे पैसे,मोलभाव करते नजर आ रहे रजिस्ट्रार,सोसल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो,कैमरे पर नहीं दे सके कोई जवाब

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


बिग ब्रेकिंग जशपुर : जिला उप पंजीयक कार्यालय के रजिस्ट्रार का वीडियो हुआ वायरल,कैमरे में पैसे लेते कैद हुए रजिस्ट्रार विलियम एक्का,जमीन की रजिस्ट्री कराने आये लोगो से ले रहे थे पैसे,मोलभाव करते नजर आ रहे रजिस्ट्रार,सोसल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो,कैमरे पर नहीं दे सके कोई जवाब

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,06 सितम्बर 2023 

जशपुर जिला उप पंजीयक कार्यालय के रजिस्ट्रार का पैसे लेते हुए वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बातचीत से  लग रहा है कि सौदा तय कर लेन देन की बात की जा रही है। कैमरे में पैसे लेते हुए रजिस्ट्रार विलियम एक्का दिख रहे हैं।उल्लेखनीय है कि लगातार पंजीयक कार्यालय में रिश्वत  की खबरें सामने रहती हैं ऐसे में यह वायरल वीडियो बहुत कुछ बया करता नजर आ रहा है।हांलाकि पत्रवार्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

दरअसल यह वीडियो आज का है जब कुछ लोग रजिस्ट्री सम्बन्धी कार्य  के लिए आए हुए थे।इस वीडियो में क्या कहा जा रहा है क्या बातें हो रही हैं आप भी सुनिए और समझिये  पूरा खेल। 

हांलाकि इस मामले पर जब मिडिया ने सवाल किया तो रजिस्ट्रार ने क्या कहा देखिए 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट