... IMPACT पत्रवार्ता :प्रशासनिक संवेदनशीलता आई सामने,पहाड़ी कोरवा मृतक का हुआ पोस्टमार्टम,मामले में SDM के निर्देश पर तहसीलदार,बीएमओ पंहुचे मौके पर,तत्काल पीएम के बाद शव किया गया रवाना,एम्बुलेंस की लेट लतीफी को लेकर SDM सख्त,होगी जाँच

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


IMPACT पत्रवार्ता :प्रशासनिक संवेदनशीलता आई सामने,पहाड़ी कोरवा मृतक का हुआ पोस्टमार्टम,मामले में SDM के निर्देश पर तहसीलदार,बीएमओ पंहुचे मौके पर,तत्काल पीएम के बाद शव किया गया रवाना,एम्बुलेंस की लेट लतीफी को लेकर SDM सख्त,होगी जाँच

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,01 जून 2023 

BY योगेश थवाईत 

पहाड़ी कोरवा मृतक के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रशासन ने तत्काल शव का पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है।एसडीएम आरपी चौहान के निर्देश पर बगीचा तहसीलदार श्री राठिया समेत बीएमओ सुनील लकड़ा ने मौके पर पंहुचकर शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद दोपहर 12  बजे शव वाहन से मृतक का शव उसके गृहग्राम सारूढ़ाब रवाना किया गया।इधर एम्बुलेंस की लेट लतीफी को लेकर एसडीएम के निर्देश पर जाँच शुरु कर दी गई है। वहीँ बीएमओ ने स्वास्थ्य अमले को गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का कड़ा निर्देश दिया है। 

यह था मामला

मामला है बगीचा थाने के सारूढाब का जहां बुधवार की शाम मृतक मृतक बलमेश राम  (35) पिता रति राम ने जहर का सेवन कर लिया और उसकी हालत बिगड़ने लगी।मृतक के पिता ने 108 को फोन किया और काफी देर बाद उसका नंबर लगा।लगभग 7 बजे शाम को एम्बुलेंस वालों ने फोन किया और कहा कि मरीज को सोनगेरसा ले आएं।जिसपर परिवार वालो ने असमर्थता जताते हुए सरगुजा क्षेत्र से निजी वाहन की व्यवस्था बनाने लग गए।इतने में रात्रि लगभग 8 बजे के आसपास एम्बुलेंस सारूढाब पंहुचा तब तक बलमेश की मौत हो चुकी थी।

रात में मृतक का शव लेकर जब उनके परिजन बगीचा पंहुचे तो शव को मर्च्युरी कक्ष में रखवा दिया गया।इसके बाद वे सुबह होने का इंतज़ार करते रहे। पोस्टमार्टम में  देरी होने पर प्रशासन ने पत्रवार्ता  की खबर पर संज्ञान लेते हुए तत्काल पहाड़ी कोरवा का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।मंडल संयोजक बसंत गृही ने सारूढ़ाब में मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई  

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट