... ब्रेकिंग जशपुर - मनचले युवकों ने अस्पताल में मचाया उत्पात,नर्सों से अश्लील बातचीत,शासकीय कार्य मे बाधा पंहुचाने के मामले में जुर्म दर्ज,दोनों आरोपी गिरफ्तार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग जशपुर - मनचले युवकों ने अस्पताल में मचाया उत्पात,नर्सों से अश्लील बातचीत,शासकीय कार्य मे बाधा पंहुचाने के मामले में जुर्म दर्ज,दोनों आरोपी गिरफ्तार।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,12 नवंबर 2022

BY योगेश थवाईत

जिले के मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 नवंबर को दो युवकों ने अस्पताल में उत्पात मचाया था। और दोनों युवक नशे में धुत थे।नर्स और वार्ड बॉय के साथ अश्लील बात करने लगे थे। और सरकारी कामों में बाधा उत्पन्न किया था। दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मनोरा सीएचसी में पदस्थ बीएमओ डॉ. रोशन बरियार ने बताया कि मिंटू बैरागी जो कि मनोरा डांटटोली का रहने वाला और दूसरा युवक शंकर सोनकर बिसनु बगान जशपुर का रहने वाला हैं। 

दोनों ने रात के साढ़े 8 बजे स्टॉप नर्स और वार्ड बॉय के साथ अश्लील बात और शासकीय काम में बांधा पहुंचाया गया था। 

बीएमओ डॉ. बरियार ने मनोरा पुलिस चौकी में दोनों युवकों के खिलाफ लिखित शिक़ायत की थी। पुलिस ने दोनों युवकों के ऊपर कार्यवाही करते हुए एफ आई दर्ज कर लिया  था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट