... ब्रेकिंग जशपुर : रायगढ़ से बगीचा चलने वाली यात्री बस में युवक की संदेहास्पद मौत,पुलिस कर रही मृतक की पहचान,लावारिस हालत में शव,पुलिस ने कहा कोई पहचानें तो इस नंबर पर सम्पर्क करें।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग जशपुर : रायगढ़ से बगीचा चलने वाली यात्री बस में युवक की संदेहास्पद मौत,पुलिस कर रही मृतक की पहचान,लावारिस हालत में शव,पुलिस ने कहा कोई पहचानें तो इस नंबर पर सम्पर्क करें।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,19 अगस्त 2021

BY योगेश थवाईत

रायगढ़ से चलकर बगीचा आने वाली शमीम बस में अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है।अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।रात्रि लगभग 9 बजे यात्री बस बगीचा पंहुची तब पता चला कि लगभग 45 वर्षीय युवक की बस में ही मौत हो गई है।बगीचा पुलिस परिजनों का पता लगा रही है उन्होंने अपील की है कि जिसे भी मृतक के बारे में जानकारी हो वे मोबाईल नंबर 9479193617 पर सम्पर्क कर पुलिस को सूचित करें।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ के बाद पूंजीपथरा में यात्री चढ़ा था जो मृत अवस्था में बगीचा पंहुच गया।इस संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।फिलहाल मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्च्युरी में रखवाया गया है।वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट