... सरोकार : जनजातीय सुरक्षा मंच ने फोड़े पटाखे,जनसुनवाई स्थगित होने पर किया ख़ुशी का इजहार, कहा- अधिकारों की लड़ाई अभी बाकी है ....प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने जशपुर कलेक्टर का जताया आभार,कहा - जशपुर की जनभावनाओं का हुआ सम्मान,जनता के हित में सदैव रहेंगे साथ...

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


सरोकार : जनजातीय सुरक्षा मंच ने फोड़े पटाखे,जनसुनवाई स्थगित होने पर किया ख़ुशी का इजहार, कहा- अधिकारों की लड़ाई अभी बाकी है ....प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने जशपुर कलेक्टर का जताया आभार,कहा - जशपुर की जनभावनाओं का हुआ सम्मान,जनता के हित में सदैव रहेंगे साथ...

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,30 जुलाई 2021

BY योगेश थवाईत 

जिले के दिग्गज युवा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे को धन्यवाद ज्ञापित किया है।उन्होंने जनसुनवाई स्थगित किये जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए इसे जशपुर की जनभावनाओं का सम्मान बताया है।उन्होंने बताया कि जशपुर की जनता के हित के लिए वे सदैव लोगों के साथ खड़े हैं

उल्लेखनीय है कि प्रबल ने पत्र लिखकर जनसुनवाई स्थगित करने की मांग की थी वहीँ उन्होंने ईको फ्रेंडली उद्योग के स्थापना का चरण धोकर स्वागत करने की बात कही थी


इधर जनजातीय सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने बगीचा बस स्टैंड में पटाखे फोड़कर ख़ुशी का इजहार किया।सुरक्षा मंच के उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला ने बताया कि अभी अपने अधिकारों की लड़ाई शुरु हुई है यह लम्बी चलेगी।जनजातीय सुरक्षा मंच ने सबसे पहले स्टील प्लांट का विरोध शुरू किया और मामला हाईकोर्ट तक ले जाया गया।जिसके बाद ग्रामीण एकजुट हुए और पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने मोर्चा सम्हाला और गांव के लोगों को जागरूक करने का काम किया।


उन्होंने मंच की ओर से जिला कलेक्टर महादेव कावरे का आभार जताया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट