... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश‘‘ ‘‘आरोपी सरगना सहित 06 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े‘‘दर्जन भर मोटरसाइकिल बरामद...

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश‘‘ ‘‘आरोपी सरगना सहित 06 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े‘‘दर्जन भर मोटरसाइकिल बरामद...

     

  


By प्रदीप ठाकुर,टीम पत्रवार्ता 

पत्थलगांव थाना क्षेत्र में आये दिन हो रही मोटर सायकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम द्वारा स्वयं के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मुखबीर के सहयोग से चोरी के सरगना आरोपी मनोज कुमार सिंह से पूछताछ करने पर उसके अन्य 05 साथियों अनमोल सिदार, मिथलेश तिवारी उर्फ माईकल व 03 अन्य विधि से संघर्षरत बालकों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से कुल 11 नग चोरी की मोटर सायकिल जिसमें 03 नग पल्सर, 01 नग होंडा सी.बी.आर.,  02 नग होंडा साइन, 05 नग हीरो एच.एफ.डीलक्स कीमती 05 लाख रूपये को जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया।  थाना पत्थलगांव में  अपराध क्र0 228/20,269/20 एवं275/20 धारा 379,34 भा. द. वि  पंजीबद्ध कर दिनांक 01-01-2020को गिरफ्तार आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। जप्त मोटर सायकिल थाना-पत्थलगांव क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों का होना पाया गया। 

उक्त मामले में उप निरीक्षक जे. एक्का, स.उ.नि. के0के0 साहू, स.उ.नि. मानेश्वर साहनी, प्रधान आरक्षक नसरूद्दीन अंसारी, आरक्षक तुलसी रात्रे, आरक्षक परमजीत सिंह, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा की विशेष भूमिका रही।



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट