... ब्रेकिंग पत्रवार्ता :मिथुन चक्रवर्ती ने किया जशपुर कलेक्टर का स्वागत,यहाँ मिली HDFC बैंक की सौगात, कलेक्टर ने किया शुभारम्भ

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता :मिथुन चक्रवर्ती ने किया जशपुर कलेक्टर का स्वागत,यहाँ मिली HDFC बैंक की सौगात, कलेक्टर ने किया शुभारम्भ


जशपुर,टीम पत्रवार्ता  30 दिसम्बर 2020 
By योगेश थवाईत 

जशपुर कलेक्टर  महादेव कावरे ने आज विकासखण्ड बगीचा में एचडीएफसी बैंक एवं एटीएम का शुभारंभ किया। यहाँ एचडीएफसी बैंक की बगीचा में प्रथम शाखा है। इस अवसर पर एसडीएम बगीचा रोहित व्यास, जनपद सीईओ बगीचा विनोद सिंह,बैंक मैनेजर मिथुन चक्रवर्ती,रीजनल हेड विकास गोयल, नगर पंचायत  बगीचा के अध्यक्ष डा सीडी बाखला,उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,रामकृष्ण आश्रम के चेयरमैन ज्योतिर्मयानंद  सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।बैंक मैनेजर मिथुन चक्रवर्ती ने कलेक्टर का भावभरा स्वागत किया



इस दौरान कलेक्टर श्री कावरे ने बैंक अधिकारियों से बैंक द्वारा आम नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बैंक की बेहतर कार्य प्रणाली के लिए आवश्यक सुझाव दिए। कलेक्टर श्री कावरे ने बैंक के सभी कर्मचारियों बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
  
उन्होंने कहा की बगीचा में एचडीएफसी बैंक  की शाखा खुल जाने से आम लोगो को काफी सुविधा मिलेगी, उन्हें राशि जमा, आहरण, होम कार लोन सहित अन्य लोन सहित अन्य बैंकिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को क्योसेक एवं  बीसी सखी के माध्यम से भी भुगतान जैसी सुविधा दी जाएगी।



कलेक्टर ने भविष्य में जशपुर एवं सन्ना में भी बैंक की शाखा उपलब्ध कराने की बात कही।  इस दौरान बैंक अधिकारियों ने कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।कलेक्टर ने बताया कि इस बैंक के खुलने से सामाजिक क्षेत्र में भी बदलाव आएगा यहाँ सीएसआर मद से भी बैंक द्वारा कई जनहित के कार्य कराए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें