... BIG BREAKING पत्रवार्ता : 5 साल की बच्ची को हाईवा ने कुचला,मौके पर मौत,NH के निर्माण में लगा था हाईवा,रोड निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही आई सामने,ग्रामीण आक्रोशित।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BIG BREAKING पत्रवार्ता : 5 साल की बच्ची को हाईवा ने कुचला,मौके पर मौत,NH के निर्माण में लगा था हाईवा,रोड निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही आई सामने,ग्रामीण आक्रोशित।

पत्थलगाँव,टीम पत्रवार्ता,29 नवम्बर 2020

जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना ईलाके में सड़क निर्माण में लगी कंपनी की हाईवा ने पाँच साल के बच्ची को रौंद दिया जिसके बच्ची की मौके पर मौत हो गई।बताया जा रहा है कि रोड क्रॉस करते वक्त हादसा हुआ ,घटना जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव करंगाबहला चौक की बताई जा रही है।इस घटना से ग्रामीण खासे आक्रोशित हैं पुलिस पंहुची मौके पर पंहुच चुकी है ।एसडीओपी योगेश देवांगन ने बताया की मौके पर पुलिस पंहुच गई है और कार्यवाही की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें