... BREAKING कोरोना : जशपुर में फिर मिले आधा दर्जन से अधिक पॉजिटिव केस,2 बच्चों के साथ 7 लोगों में संक्रमण,इस इलाके में होगा अब 7 दिनों का कन्टेनमेंट जोन...?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BREAKING कोरोना : जशपुर में फिर मिले आधा दर्जन से अधिक पॉजिटिव केस,2 बच्चों के साथ 7 लोगों में संक्रमण,इस इलाके में होगा अब 7 दिनों का कन्टेनमेंट जोन...?

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,12 अगस्त 2020

जिले में कोरोना संक्रमण के दिनों दिन नए मामले सामने आ रहे हैं जिससे ख़तरा और बढ़ गया है ताजा मामला है बगीचा जनपद क्षेत्र के सन्ना का जहाँ 2 बच्चों के साथ 1 महिला, २ पुरुष समेत कुल  5 व कवई में 1 महिला 1 पुरुष समेत कुल 7 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है

बताया जा रहा है कि कवई में जिस युवती का रिजल्ट पाजीटिव आया है वह कुछ दिन पहले कर्नाटका से वापस आई थी जिसे सचिव की लापरवाही से उसी के घर में अन्य सदस्यों के साथ होम क्वारनटाईन कर दिया गया थाउल्लेखनीय है कि 4 दिन पहले ही सरईटोला में एक युवती में संक्रमण का मामला सामने आया था जिसके कान्टेक्ट में दोनों युवती थे  

ग्राम पंचायत कवई के सचिव वेदव्यास यादव को सारी  जानकारी होने के बाद भी उसे घर के सदस्यों के साथ होम क्वारंटाईन किया गया जिसके कारण उसके घर के एक अन्य पुरुष में भी संक्रमण की रिपोर्ट पोजिटिव आई हैग्रामीणों का कहना है कि अलग घर में यदि होम क्वारंटाईन करते तो दूसरों में संक्रमण नहीं फैलता,उनका कहना है कि सचिव की लापरवाही से उनके गाँव में संक्रमण फैला हैफिलहाल और भी टेस्ट होने के बाद ही अन्य लोगों में संक्रमण का पता चल सकता है 

सीएमएचओ डा पी सुथार ने पत्रवार्ता को बताया कि सभी होम क्वारान्टाईन थे जिन्हें ईलाज के लिए कोविड अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है 

वहीँ बगीचा एसडीएम रोहित व्यास ने बताया कि सन्ना को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए आगामी 7 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन किया जाएगा

फिलहाल जिले में 2 दिन पहले 5 केस सामने आये थे वहीँ फिर 7 नए केस सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब