... ACTION : बाईक पर दो सवारी,बिना मास्क घूमने वालों पर SDM ने की कार्रवाई,लग गई गाड़ियों की लंबी कतार

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ACTION : बाईक पर दो सवारी,बिना मास्क घूमने वालों पर SDM ने की कार्रवाई,लग गई गाड़ियों की लंबी कतार



जशपुर,टीम पत्रवार्ता,25 अप्रैल 2020

जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण से रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा लॉकडाऊन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।बगीचा एसडीएम रोहित व्यास ने मास्क के बिना घूमने वालों व मोटरसाइकिल में 2 सवारी घूमने वालों पर कड़ी कार्यवाही की है।

नगर पंचायत बगीचा के मुख्य मार्ग पर एसडीएम रोहित व्यास,थाना प्रभारी एसआर भगत,एएसआई एके दास व सीएमओ प्रवीण उपाध्याय की टीम ने कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी लगाया।

उल्लेखनीय है कि शासन का स्पष्ट आदेश है कि घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें वहीं बाईक में सिंगल ही चलें।यडक बावजूद कुछ लोग अपनी मनमानी करते हुए इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।SDM रोहित व्यास ने ऐसे लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही करते हुए उन्हें सावधानी बरते जाने की सलाह दी है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें