दंतेवाडा,टीम पत्रवार्ता,06 मार्च 2020
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें 5 लोगों की मौत की खबर है।घटना उस वक्त हुई जब आर्टिगा कार तेज रफ़्तार से अपने गंतव्य की ओर जा रही थी।गीदम से बारसूर मार्ग पर पुरनतराई गणेश बहार नाला थाना बारसूर के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ है।जिसमें लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर में पदस्थ इंजीनियर समेत अन्य कर्मचारियों की मौत हो गई है।
मृतक सुखलाल पांडे 21 वी वाहिनी छस बल में ट्रेड आरक्षक था। सुरेंद्र ठाकुर पीएचई विभाग बीजापुर में सब इंजीनियर एवं रामधर व अनिल उसी विभाग में बाबू थे। जगदलपुर से विभागीय कार्य करने के पश्चात रात्रि 1 बजे सभी बीजापुर के लिए निकले थे। मृतक आरक्षक छुट्टी में वापस घर जाने वाला था इसलिए उसके भाई रामधर ने उसे साथ चलने का आग्रह किया।जगदलपुर से वापसी के दौरान सुखलाल पांडे ने रात्रि 1 बजे बारसूर निवासी अपने जीजा जगेंद्र कुमार नेगी को बारसूर आने की बात कही थी।
वाहन जगदलपुर की बताई जा रही है जिसका क्रमांक CG17KT0916 है।बताया जा रहा है कि वाहन पेड़ से टकराई जिससे वाहन का अगला भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस मौके पर पहुंच गई गई है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे शव को बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों की पहचान.हो गई है।एक आधार कार्ड मिला है जिसमें अनिल कुमार पसपुल का नाम उल्लेखित है।
मृतकों की पहचान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर में पदस्थ इंजीनियर व कर्मचारियों के रुप में हुई है...
अनिल कुमार पसपुल सहायक ग्रेड 3 पीएचई विभाग बीजापुर में पदस्थ बताया जा रहा है जो वाहन चला रहा था।
सुरेन्द्र कुमार ठाकुर (उपअभियंता पीएचई बीजापुर)
रामधार पाण्डेय (दैनिक वेतनभोगी )
सुखलाल पाण्डेय (छग सबल आरक्षक जगदलपुर)
राजशेखर लम्बाड़ी निवासी बीजापुर
पुलिस व जवानों की टीम ने शवों का रेस्क्यू कर लिया है।बताया जा रहा है कि हादसे में 2 लोगों का शव कार में बुरी तरह से फंसा हुआ था जिसे निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।स्थानीय पुलिस शव पंचनामा व पीएम की तैयारी कर रही है।
मृतकों की पहचान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर में पदस्थ इंजीनियर व कर्मचारियों के रुप में हुई है...
अनिल कुमार पसपुल सहायक ग्रेड 3 पीएचई विभाग बीजापुर में पदस्थ बताया जा रहा है जो वाहन चला रहा था।
सुरेन्द्र कुमार ठाकुर (उपअभियंता पीएचई बीजापुर)
रामधार पाण्डेय (दैनिक वेतनभोगी )
सुखलाल पाण्डेय (छग सबल आरक्षक जगदलपुर)
राजशेखर लम्बाड़ी निवासी बीजापुर
पुलिस व जवानों की टीम ने शवों का रेस्क्यू कर लिया है।बताया जा रहा है कि हादसे में 2 लोगों का शव कार में बुरी तरह से फंसा हुआ था जिसे निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।स्थानीय पुलिस शव पंचनामा व पीएम की तैयारी कर रही है।
(तस्वीरे आपको विचलित कर सकती हैं,कमजोर दिल वाले न देखें )
Click करें
छात्रा के "गर्भवती' होने पर सच आया सामने
0 Comments