... ब्रेकिंग रायपुर : CM "भूपेश बघेल" का वह "FACEBOOK" पोस्ट जिसने एक छात्र को कर दिया फेमस,आप भी देखकर ....कहेंगे वाह ..आवाज में जादू है .

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग रायपुर : CM "भूपेश बघेल" का वह "FACEBOOK" पोस्ट जिसने एक छात्र को कर दिया फेमस,आप भी देखकर ....कहेंगे वाह ..आवाज में जादू है .



रायपुर,टीम पत्रवार्ता,06 फ़रवरी 2020

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल यूँ तो अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं वहीँ प्रतिभा को परिष्कृत करने की कला भी उनमे कूट कूट कर भरी हुई है।अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने ऐसी ही प्रतिभा को स्थान दिया है जिसकी खूब प्रशंसा हो रही है।

कबीरधाम जिले के सिघनपुरी में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित आवसीय विद्यालय के छात्र टिकेश्वर वैष्णव का वीडियो किसी माध्यम से सीएम साहब को मिला जिसमें छात्र ने राजकीय गीत "अरपा पैरी के धार" को बड़ी शिद्दत से गाया है।

जिसे CM साहब ने पसंद करते हुए इसे अपने फेसबुक पेज में भी पोस्ट किया। 

आप सब भी देखें..

                       
अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री महोदय ने छात्र को आशीर्वाद देते हुए लिखा है

अति सुंदर!

कबीरधाम जिले के सिघनपुरी में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित आवसीय विद्यालय के छात्र टिकेश्वर वैष्णव का वीडियो प्राप्त हुआ।

इस बच्चे ने राजकीय गीत "अरपा पैरी के धार" को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
..

मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट