... JOB ALERT: वायु सेना में भर्ती होने का अवसर, छत्‍तीसगढ़ में अक्टूबर में होगी रैली..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


JOB ALERT: वायु सेना में भर्ती होने का अवसर, छत्‍तीसगढ़ में अक्टूबर में होगी रैली..







रायपुर,03 सितम्बर 2019 (पत्रवार्ता) वायु सेना में भर्ती के लिए युवाओं को बेहतर अवसर मिलने जा रहा है। भारतीय वायु सेना की ओर से आगामी 13 और 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के युवकों के लिए ग्रुप वाई ( ए आई ) पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन धमतरी के बाबू पंडरीराव कृदंत स्टेडियम में किया जाएगा।

भर्ती रैली में 13 अक्टूबर को पहले चरण में बालोद, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, कोण्डागांव, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, राजनांदगांव एवं सुकमा जिला के निवास प्रमाणपत्रधारी आवेदक शामिल होंगे।

16 अक्टूबर को दूसरे चरण में रायपुर जिले सहित प्रदेश के धमतरी, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर- चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, सरगुजा एवं सुरजपुर जिले के निवास प्रमाणपत्रधारी आवेदक सम्मिलित होंगे।

रैली में ऐसे युवा जिनकी जन्म तिथि 19 जुलाई 1999 से 1 जुलाई 2003 तक हो शामिल हो सकेंगे। आवेदक की लंबाई 165 से.मी. होना अनिवार्य है। ऐसे आवेदक जो इंटरमीडियट 10-2 समकक्ष परीक्षा किसी भी विषय जो केन्द्रीय राजकीय शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो तथा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक व अंग्रेजी विषय में भी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण किया गया हो, भाग ले सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट