... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "पत्नी पर चलाई कुल्हाड़ी" और लटक गया "फांसी"पर,एक ही घर में मिली दो लाशें,मचा हडकंप,पूरी खबर सिर्फ पत्रवार्ता पर

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "पत्नी पर चलाई कुल्हाड़ी" और लटक गया "फांसी"पर,एक ही घर में मिली दो लाशें,मचा हडकंप,पूरी खबर सिर्फ पत्रवार्ता पर



जशपुर,टीम पत्रवार्ता,30 सितम्बर 2019

जशपुर जिले में इन दिनों मारने के बाद खुद मरने की घटना आम होती जा रही है।पिछले 10 दिनों में यह दूसरी बड़ी घटना है जब पति ने अपनी ही पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी और खुद भी फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। 

पत्रवार्ता को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोरा के ग्राम पंचायत सरडीह बुधगांव में पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दी। जहां पत्नी का शव बरामद हुआ है,वहीं पास में पति भी फांसी पर लटका हुआ पाया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार को घटित हुई,लेकिन किसी को घटना की भनक नहीं लगी।मौके पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर माना जा रहा है कि बुधगांव निवासी महेश राम उर्फ नान्हू 30 वर्ष अपनी पत्नी ममता बाई 26 वर्ष के साथ रहता था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर तनाव था और शनिवार रात नान्हू ने अपनी पत्नी को कुल्हाडी से गले व सिर पर गंभीर रूप से हमला किया। जिसके बाद नान्हू ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 

पुलिस को मौके से एक कुल्हाडी मिली है जिसे जप्त किया गया हैबताया जा रहा है कि दो दिन बाद तक जब पति, पत्नी घर से बाहर नहीं निकले तो ग्रामीणों को शंका हुई। जिसके बाद कोटवार के माध्यम से मृतक दंपत्ति के घर का मुआयना किया गया, जिसमें अनहोनी की आहट मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। जांच में दोनों के शव घर से बरामद किए गए और शव को मनोरा लाकर पीएम कराए जाने की खबर है। 

बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जांच के बाद ही घटना के बारे में खुलासा हो सकता है।फिलहाल मानसिक अवसाद से मौत व तैश में आकर किये जा रहे हत्या के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं जिसपर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रयास किये जाने चाहिए


यह भी पढ़ें 


Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट