... उपचुनाव : वोट बटोरने का नया तरीका,रंगे हाथों पकड़े गए पार्टी के कार्यकर्ता,कौन थे लोग और क्या है मामला....?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


उपचुनाव : वोट बटोरने का नया तरीका,रंगे हाथों पकड़े गए पार्टी के कार्यकर्ता,कौन थे लोग और क्या है मामला....?




दन्तेवाड़ा,टीम पत्रवार्ता,11 सितंबर 2019

इन दिनों छत्तीसगढ़ के बस्तर ईलाके में हो रहे उपचुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनैतिक दल द्वारा साड़ी वितरित कराए जाने का खुलासा हुआ है।मौके से सदियों से भरे वाहन की जप्ती की गई है।

सत्तारूढ़ पार्टी की साड़ी से भरा वाहन कुआकोंडा थाना क्षेत्र में पकड़ा गया ही।पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन रेंगनार गांव की तरफ मतदाताओं लिए साड़ी भरकर जा रहै है और उस वाहन ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई।साड़ी से भरे वाहन,चालक समेत सहयोगियों को हिरासत में ले लिया गया है।

हिरासत में आए मासा ने पत्रवार्ता को बताया कि वह कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता है। साड़ियां बांटने के लिए ले जा रहे थे जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा लोड किया गया था।वहां में चालक मंत्रु के साथ मासा व छन्नू रेंगनार गांव साड़ी लेकर जा रहे थे।वाहन क्रमांक सीजी 18एन2879 कुआकोंडा थाने में जप्त कर रखी गई है।वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है


उपचुनाव के मद्देनजर जिले में जगह जगह बैरियर बनाए गए हैं जिसके बावजूद राजनैतिक पार्टियां लोक लुभावने तरीको से वोट लेने की जोर जुगत में लगी हुई हैं।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट