... EXCLUSIVE पत्रवार्ता :"शिक्षक को सबक सिखाना "कांग्रेसी नेता" को पड़ा महंगा" बात पंहुची "अवकात " तक,FACEBOOK पोस्ट को लेकर गहराया विवाद,AUDIO सोशल मिडिया पर वायरल ..सुनें किसने क्या कहा ..और किसने किसको ...दिखाई "अवकात"

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


EXCLUSIVE पत्रवार्ता :"शिक्षक को सबक सिखाना "कांग्रेसी नेता" को पड़ा महंगा" बात पंहुची "अवकात " तक,FACEBOOK पोस्ट को लेकर गहराया विवाद,AUDIO सोशल मिडिया पर वायरल ..सुनें किसने क्या कहा ..और किसने किसको ...दिखाई "अवकात"






( खबर पढ़कर सुनें वायरल आडियो  )

जशपुर(पत्रवार्ता)फेसबुक कमेंट को लेकर जशपुर जिले के दुलदुला कांग्रेस अध्यक्ष सागर यादव(वायरल आडियो के अनुसार) और शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी भुवनेश्वर सूर्यवंशी(वायरल आडियो के अनुसार) के बीच हुए तीखे नोक झोंक का आडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है....बात "अवकात" तक जा पंहुची है ...और दोनों पक्ष एक दुसरे की उखाड़ने की बात कर रहे हैं.......

कांग्रेस नेता जहाँ शिक्षक को सबक सिखाने की बात कहते हुए शिक्षक को अपना दायित्व निभाने की हिदायत दे रहे हैं वहीँ शिक्षक कांग्रेसी नेता को दलाल बता रहा है... 

बताया जा रहा है कि शिक्षक भुवनेश्वर सुर्यवंशी जशपुर जिले के दुलदुला के माध्यमिक शाला में पदस्थ हैं,जिनको दो दिन पूर्व कांग्रेस नेता के द्वारा फोन कर याद दिलाया गया कि तुम्हें याद हैं कि नशे में धुत होकर तुमने मुझसे पैसे छीने थे...

इस पर शिक्षक ने जवाब दिया कि आप क्या कह रहे हैं मुझे याद नहीं फिर क्या था आग बबूला कांग्रेस अध्यक्ष शिक्षक को अवकात में रहने की नसीहत देते हुये जमकर फटकार लगाने की बात कहकर बेवड़ा,शराबी नशे बाज तक कह दिया ..तुम शिक्षक नहीं दबंग हो कहकर खूब धमकाया गया..और फिर मच गया बवाल 

फिर क्या था शिक्षक ने भी कांग्रेस अध्यक्ष को अवकात दिखाने की बात कर दी और जान..व..र से तुलना करते हुए कहा कि जो उखाड़ना हैं उखाड़ लेना जो करना हैं कर लो तुम शरा....बी हो बेव....ड़ा हो...

दरअसल शिक्षक और कांग्रेस नेता में किसी बात को लेकर पहले से अनबन थी जो फेसबुक में टिपण्णी किये जाने के बाद और गहरा गई और बात आई गई हो गई 

पहले भी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एक बार मीडिया कर्मियों को अवकात दिखाते सुर्खियाँ बटोर चुके हैं और इस बार शिक्षक ने कांग्रेसी नेता को यहाँ तक कह दिया कि तुम नेता बनने के लायक भी नहीं हो ....?

फिलहाल शिक्षक और कांग्रेस नेता में तनातनी हो गई है .आडियो सुनकर सही गलत का चयन करना आपका काम........ 

सुनें वायरल आडियो 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट