... BREAKING पत्रवार्ता : "सांसद पति पर FIR" दर्ज,पत्नी को प्रताड़ित करने का मामला,पीड़ित ने कहा "पति ने घर से निकलने पर लगा दी है पाबंदी"

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BREAKING पत्रवार्ता : "सांसद पति पर FIR" दर्ज,पत्नी को प्रताड़ित करने का मामला,पीड़ित ने कहा "पति ने घर से निकलने पर लगा दी है पाबंदी"






बिलासपुर,टीम पत्रवार्ता 27अगस्त 2019

एंग्लो-इंडियन समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली काँग्रेस से लोकसभा की पूर्व मनोनीत सांसद इंग्रिड मैक्लॉउड ने अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना का अपराध दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि घरेलू विवाद को लेकर पति उन्हें आए दिन प्रताड़ित व मारपीट करता है। यहां तक कि उनके घर तक से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

तारबाहर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विद्यानगर निवासी 

पूर्व मनोनीत लोकसभा सांसद इंग्रिड मैक्लॉउड ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया, कि उसका पति रॉडनी मैक्लॉउड छोटी-छोटी बातों को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। दो बच्चे होने के बाद भी उसे पति प्रताड़ित करता रहा, लेकिन बदनामी के डर से वह चुपचाप प्रताड़ना सहती रही। 

पति के व्यवहार में सुधार नहीं आया और उसके साथ मारपीट करता रहा,पति की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होने तारबाहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

पुलिस ने पूर्व सांसद की शिकायत पर पति रॉडनी मैक्लॉउड के खिलाफ धारा 498 (ए) व 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें