... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : कसजोरा नाले के बीच फंसा ट्रक,कुनकुरी तपकरा मार्ग बाधित,हो सकता है गंभीर हादसा

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता : कसजोरा नाले के बीच फंसा ट्रक,कुनकुरी तपकरा मार्ग बाधित,हो सकता है गंभीर हादसा




तपकरा,टीम पत्रवार्ता 27 अगस्त

जशपुर जिले के तपकरा कुनकुरी मार्ग में कसजोरा नाला के पास गड्ढे में ट्रक फंस जाने के कारण आवागमन बाधित होने की खबर है।ट्रक खराब हो जाने के कारण बीच गड्ढे में फंस गया है जिससे उक्त मार्ग पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई है।

ट्रक के दाहिने ओर कम जगह होने के कारण बड़ी गाड़ियां नहीं निकल पा रही हैं वहीं कई वाहन रिस्क लेकर निकल रहे हैं।कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है।

फिलहाल बारिश के कारण जमीन गीली हो गई है और वाहनों की आवाजाही से अस्थायी सड़क दब रही है।

कुनकुरी तपकरा मार्ग में कसजोरा नाला के दोनों ओर आवाजाही प्रभावित हो रही है।जल्द इस पर ध्यान नहीं दिया गया गंभीर हादसा हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें