... BIG BREAKING: नदी किनारे "कार" में 'रंगरलियां' मनाते धरे गए 'युवक-युवती', नज़ारा देख पुलिस भी रह गयी हैरान..फिर ......?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BIG BREAKING: नदी किनारे "कार" में 'रंगरलियां' मनाते धरे गए 'युवक-युवती', नज़ारा देख पुलिस भी रह गयी हैरान..फिर ......?





बिलासपुर,टीम पत्रवार्ता 26अगस्त2019

बिलासपुर में कार के भीतर अश्लील हरकत करते युवक व महिला पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आयी है, जहाँ उनसे पूछताछ किया जा रहा है। 

दरअसल सोमवार की शाम कोनी थाना क्षेत्र में बिलासपुर रतनपुर रोड पर तुर्काडीह पुल के आगे अरपा नदी के किनारे रेत में सेंट्रो कार (क्रमांक सीजी 10 एफ 0521) फंसी थी।

पुलिस को लगा कि तेज बारिश व बाढ के चलते कार नदी में फंस गई है। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची तो नजारा देखकर हैरान रह गई। कार के अंदर युवक व महिला कपड़े खोलकर रंगरलिया मना रहे थे। 

पुलिस ने उनको कपडा पहनाकर कार से बाहर निकाला और दोनों को पकड़कर थाने ले आई है। इस बीच नदी के अंदर घुसी कार को बाहर निकालने के लिए पुलिस को कडी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस युवक व महिला से पूछताछ कर रही है। 


Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट