... Breaking पत्रवार्ता :- पत्नी को मौत के लिए उकसाना पड़ा भारी, पति पर गैर जमानतीय धाराओं के तहत FIR दर्ज,परिवार वालों ने कलेक्टर व SP से शिकायत कर जताई थी हत्या की आशंका,की थी न्यायिक जाँच की मांग .

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


Breaking पत्रवार्ता :- पत्नी को मौत के लिए उकसाना पड़ा भारी, पति पर गैर जमानतीय धाराओं के तहत FIR दर्ज,परिवार वालों ने कलेक्टर व SP से शिकायत कर जताई थी हत्या की आशंका,की थी न्यायिक जाँच की मांग .





जशपुर/पत्थलगाँव 24 जुलाई 2019 (पत्रवार्ता) जिले के पत्थलगाँव थाना क्षेत्र में पत्नी को प्रताड़ित कर उसे मौत के लिए उकसाने वाले पति के खिलाफ आत्महत्या के दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया गया है

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश सोनी (26) पिता स्व0 बाबूलाल,निवासी पालीडीह जूनापारा द्वारा  29 जून को अपनी पत्नी प्रियंका सोनी के फांसी लगाकर ख़ुदकुशी किये जाने की रिपोर्ट पत्थलगाँव थाने में लिखवाई गई।जिसपर मर्ग कायम कर पत्थलगांव पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई

मौके पर नायब तहसीलदार प्रीति शर्मा समेत पुलिस दल द्वारा मौका मुआयना कर जांच पंचनामा तैयार किया गया।मृतिका के परिजनों ने अपने कथन में बताया कि मुकेश सोनी द्वारा अपनी पत्नी प्रियंका से हमेशा मारपीट की जाती है और उसे प्रताड़ित किया जाता है जिसके कारण मृतिका ने आत्महत्या कर ली है पंचनामा के बाद शव को पीएम  लिए भेज दिया गया जहाँ से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया

मृतिका की मां ने जताई हत्या की आशंका .?

मामले में मृतिका प्रियंका सोनी की मां सुकुमारी सोनी ने कलेक्टर समेत पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि उसकी पुत्री को मारकर लटकाया गया है जिसे सुसाईड बताया जा रहा है दरअसल वह हत्या है।उन्होंने न्यायिक जांच कर आरोपी पति पर हत्या का मामला दर्ज किये जाने की मांग की है।शिकायत आवेदन में उन्होंने बताया है कि मृतिका के शरीर में कई जगह चोट के निशान थे और गले से ऊपर गहरा जख्म भी था वहीं कंधे की हड्डी टूटकर निकल गई थी

कई बार शिकायत लेकर वे पत्थलगाँव 
थाने गए जहाँ उन्हें कहा गया पीएम रिपोर्ट 
नार्मल आया है कोई कार्यवाही नहीं होगा
बार बार आओगे तो कोई कार्यवाही 
नहीं करूँगा जहाँ जाना है जाओ कहकर 
चलता कर दिया गया 

  
उक्त मामले में पत्थलगांव थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव ने बताया कि मुकेश सोनी (26) पिता स्व0 बाबूलाल,निवासी पालीडीह जूनापारा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।पुलिस आईपीसी की धारा 306 के तहत कार्यवाही कर रही है   

फिलहाल परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं वहीँ पीएम रिपोर्ट के लिए उन्होंने सुचना के अधिकार के तहत आवेदन किया है।उनकी मांग है कि दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट