... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : देर रात जशपुर नगर के बीच हाथी ने मचाया आतंक,जब सुबह लगी लोगों को भनक तो........?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता : देर रात जशपुर नगर के बीच हाथी ने मचाया आतंक,जब सुबह लगी लोगों को भनक तो........?






जशपुर(पत्रवार्ता ) जशपुर नगर के बीचो बीच हाथी ने जमकर आतंक मचाया और देर रात नगर में घूमता रहा और वन विभाग बेसुध सोता रहा,कुछ घरों को हाथी ने अपनी जद में ले लिए और सोगडा जंगल की ओर फिलहाल हाथी के जाने की खबर है। 


रविवार रात 2:00 बजे एक हाथी जिला मुख्यालय के कॉलेज रोड तेली टोली हिस्से से बस्ती में प्रवेश किया।जहाँ साबुन फैक्ट्री के दीवार को तोड़ता हुआ वह देना बैंक,डीपाटोली होते हुए नगर के मुख्य मार्ग में घूमता रहा।लोग इस कदर दहशत में थे कि रात में कोई उठने की हिम्मत नहीं कर सका।


सुबह जब आसपास के लोगों को टूटी हुई दीवार और हाथी के पाँव के निशाँ दिखे तो पता चला कि हाथी पूरी रात नगर में घूमकर गया है। देर रात कुछ लोग इधर-उधर भागते रहे। लेकिन अधिकांश लोगों को सुबह इसकी भनक लगी, जब प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया। बस्ती में कई स्थानों पर हाथी के पांव के निशान देखने लोग एकत्रित हो रहे हैं।

हाथी के लोकेशन की जानकारी विभाग के पास भी नहीं जिसके कारण हाथी कब कहाँ है यह कोई नहीं बता सकता लिहाजा हाथी से सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोग खासे चिंतित नजर आ रहे हैं


Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट