... बिग ब्रेकिंग जशपुर :- नहीं हुआ कलेक्टर की फटकार का असर,एक और शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल....देखें जशपुर की शिक्षा व्यवस्था की खुलती पोल

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


बिग ब्रेकिंग जशपुर :- नहीं हुआ कलेक्टर की फटकार का असर,एक और शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल....देखें जशपुर की शिक्षा व्यवस्था की खुलती पोल





जशपुर(पत्रवार्ता) जशपुर कलेक्टर की फटकार के बावजूद न तो शिक्षा विभाग के अधिकारी दुरुस्त हुए हैं न ही शिक्षक।जिले में एक और शराबी शिक्षक का वीडियो सामने आया है जिसमें  शराब के नशे में शिक्षक राजेश लकड़ा सड़क पर सोए हुए हैं और उन्हें होश ही नहीं कि उन्हें स्कुल भी जाना है और नौनिहालों को शिक्षा भी देनी है 

वायरल वीडियो में जशपुर के दुलदुला विकासखण्ड के प्राथमिक शाला फरसा के प्रधानपाठक राजेश लकड़ा हैं  जो स्कूल ना जाकर शराब के नशे में सड़क पर सोए हुए मिले


मामला है दुलदुला ब्लाक के सिरिमकेला पंचायत के ग्राम फरसा का जहाँ प्रायमरी स्कूल के हेड मास्टर राजेश लकड़ा सिरिमकेला पंचायत भवन के पास नशे की हालत में सड़क पर मिले।तेज बारिश का भी उन्हें आभास नहीं था जब ग्रामीणों ने उन्हें उठाया और पूछने लगे तो उनका कहना था चलो स्कुल।

मामले में स्कूल में पता करने पर शिक्षिका द्वारा बताया गया कि सर तो सुबह से ही पी के आये हुए थे.. ऐसा आज नहीं हुआ है पहले भी कई बार ऐसे ही राजेश लकड़ा जो कि स्कूल के हेड मास्टर हैं उन्हें कई बार सड़क में ऐसे ही देखा गया है।

फिलहाल जशपुर की शिक्षा व्यवस्था भगवन भरोसे ही नजर आ रही है वहीँ शिक्षा विभाग के अधिकारी निरंकुश बने हुए हैं ।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें