... लोकसभा इलेक्शन: काँग्रेस के बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने माँ महामाया में टेका माथा..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


लोकसभा इलेक्शन: काँग्रेस के बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने माँ महामाया में टेका माथा..


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) काँग्रेस के बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव टिकट फाईनल होने के बाद शनिवार को सपरिवार रतनपुर माँ महामाया के दर्शन करने पहुँचे। यहां माँ महामाया के दर्शन के बाद गिरजावन हनुमान मंदिर और भैरव बाबा मंदिर में भी उन्होंने माथा टेका। इस दौरान पार्टी के अभय राय, नरेंद्र बोलर सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 


अटल श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी कोई पारिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। पार्टी ने छोटे से सामान्य कार्यकर्ता को टिकट दिया है। बीते 30 वर्षों से एनएसयूआई सहित संगठन में उन्होंने मिले ज़िम्मेदारी का निर्वहन किया।अब उनका लक्ष्य बिलासपुर लोकसभा में जीत दर्ज करना है। अटल ने भाजपा व निर्वतमान सांसद लखन साहू पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बिलासपुर के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, दिल्ली में आवाज बुलंद करने में वो नाकाम रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें