... नगर का विकास पहली प्राथमिकता - उपाध्याय,नए CMO ने ग्रहण किया पदभार

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


नगर का विकास पहली प्राथमिकता - उपाध्याय,नए CMO ने ग्रहण किया पदभार


जशपुर(पत्रवार्ता) नगर पंचायत बगीचा में नई पदस्थापना के बाद सीएमओ के रुप में प्रवीण उपाध्याय ने पदभार ग्रहण कर लिया है।कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रवार्ता से चर्चा में बताया कि नगर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

उल्लेखनीय है कि लंबे समय से नगर पंचायत विवादों में घिरा हुआ था जहां कुछ अधिकारी कर्मचारी की कार्यप्रणाली को लेकर पार्षदों ने हल्ला बोला था।नए सीएमओ की पदस्थापना के बाद सुव्यवस्थित रुप से नगर पंचायत के कामकाज होने की बात कही जा रही है।सीएमओ ने बताया कि कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ नगर में पेयजल,बिजली व सड़क को व्यवस्थित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।नगर के सौंदर्यीकरण के लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजने की बात उन्होंने कही है।

नए सीएमओ ने सभी कर्मचारियों को अनुशासित रहने व जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें