... पत्रवार्ता विशेष:-6 किमी चलकर एक दिन के नवजात के साथ "मीना" ने किया " मतदान"

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


पत्रवार्ता विशेष:-6 किमी चलकर एक दिन के नवजात के साथ "मीना" ने किया " मतदान"


पण्डरापाठ से लौटकर योगेश थवाईत

जशपुर(पत्रवार्ता) जशपुर जैसे सुदूर वनांचल में एक मां ने अपने एक दिन के नवजात बच्चे के साथ 6 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया और मतदान करने के लिए पंहुची।

गौरतलब है कि मीना ने अपने एक दिन के नवजात बच्चे के साथ 6 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर मतदान किया।जशपुर विधानसभा के पंडारापाठ की रहने वाली मीना अपने नवजात बच्चे व पति के साथ पंडरापाठ के मतदान केंद्र 53 में पंहुची और उसने मतदान किया।

मीना पहाड़ी कोरवा जनजाति से है और वह मानती है वोट देकर अच्छी सरकार बनाना जरूरी है।इसलिए उसने कल एक बच्चे को जन्म देने के बाद आज उसे लेकर मतदान स्थल तक पंहुची और मतदान किया।

योगेश थवाईत@9424187187

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट