... बेलतरा में भाजपा हुई और मजबूत,सूर्यवंशी समाज के 500 लोगो ने थामा भाजपा का दामन..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


बेलतरा में भाजपा हुई और मजबूत,सूर्यवंशी समाज के 500 लोगो ने थामा भाजपा का दामन..


बेलतरा(पत्रवार्ता.कॉम)भारतीय जनता पार्टी के रीति-नीति व विचारों से प्रभावित होकर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के खमतराई व बहतराई में सूर्यवंशी समाज के 500 लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया। 


जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह के पहल पर किशोर बंजारे व राजेन्द्र सूर्यवंशी के नेतृत्व में सभी ने सांसद लखनलाल साहू व बेलतरा के भाजपा विधायक प्रत्याशी रजनीस सिंह के समक्ष पार्टी प्रवेश किया। इसके साथ ही सभी ने आगामी चुनाव में भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प भी लिया। 

बहरहाल सूर्यवंशी समाज के 500 लोगों के एक साथ भाजपा प्रवेश करने से बेलतरा में बीजेपी को और मजबूती मिली है, जिसका सीधा लाभ आगामी चुनाव में भाजपा को मिलेगा। 


Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट