... Breaking-बतौर जकाँछ प्रत्याशी रेणु जोगी ने कोटा से लिया नामांकन फार्म, सियासी हलचल तेज़..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


Breaking-बतौर जकाँछ प्रत्याशी रेणु जोगी ने कोटा से लिया नामांकन फार्म, सियासी हलचल तेज़..


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)सियासी गलियारे से खबर है कि बतौर छजकां प्रत्याशी कोटा विधानसभा के लिए रेणु जोगी और मरवाही से अजीत जोगी के नाम से नामांकन फार्म लिया गया है। खबर के बाद से ही सियासी हलचल तेज़ हो गयी है। 


दरअसल नामांकन फार्म बिक्री के दूसरे दिन जकाँछ के शहर अध्यक्ष विश्वम्भर गुलहरे ने दो नामाँकन फार्म लिए हैं। एक जकाँछ सुप्रीमो अजीत जोगी और दूसरा रेणु जोगी के नाम पर। अजीत जोगी के लिये जहां मरवाही विधानसभा से फार्म लिया गया है वहीं रेणु जोगी के लिए बतौर जकाँछ प्रत्याशी कोटा से नामांकन फार्म खरीदा गया है। 


इधर रेणु जोगी के लिए जकांछ से फार्म लेने के बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज़ हो गयी है। रेणु लगातार काँग्रेस के प्रति अपनी आस्था प्रकट करती रहीं हैं। पार्टी में बतौर प्रत्याशी उन्होंने कोटा से टिकट के लिए दावा भी किया है। 

बहरहाल काँग्रेस आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने जा रही है, ऐसे में कहीं रेणु जोगी का जोगी काँग्रेस से फार्म लेना कोई रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है। हालांकि रेणु जोगी ने इस सम्बंध में अबतक कोई प्रतिक्रिया नही दी है। 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें