... फेलियर मंत्री,शहर भुगत रहा कुप्रबंधन का खामियाजा-शैलेष पांडेय,काँग्रेस के निशाने पर मंत्री अमर

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


फेलियर मंत्री,शहर भुगत रहा कुप्रबंधन का खामियाजा-शैलेष पांडेय,काँग्रेस के निशाने पर मंत्री अमर


'


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)शहर की समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक व मंत्री के खिलाफ काँग्रेस ने हमला तेज़ कर दिया है। एक बार फिर मंत्री काँग्रेस के निशाने पर हैं। इस बार उनपर कुप्रबंधन का ठीकरा फोड़ते हुए काँग्रेस प्रवक्ता शैलेष पांडेय ने उन्हें फेलियर विधायक व मंत्री करार दिया है।पांडेय ने कहा कि नगर निगम के कार्यों की स्थानीय मंत्री द्वारा की गई समीक्षा के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि उनके कुप्रबंधन के कारण ही शहर की ये दुर्दशा है। आपदा प्रबंधन पूरे तरीके से फेल है।

पांडेय ने कहा कि 
"ये मंत्री महोदय का कुप्रबंधन ही है कि
आज तक शहर की जल आवर्धन योजना, 
ओव्हरब्रिज निर्माण, स्टेडियम, सड़क निर्माण 
व आपदा प्रबन्धन के काम अधूरे पड़े हैं।" 

20 वर्षों के कार्यकाल के बावजूद मंत्री इसे पूरा नही कर सके हैं। इतना ही नही इसके बाद भी असफल व अधूरे कामो के पीछे करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। आम जनता को सुविधा देने के एवज में वसूले गए टैक्स को बर्बाद किया जा रहा है। आम जनता दूषित पानी पीने, बदहाल सड़को पर चलने, गंदगियों के बीच रहने को मजबूर है। 

पांडेय ने कहा कि अब मंत्री महोदय के नेतृत्व की डेडलाईन आ गयी है। जनता इस चुनाव में उनसे उनके कुप्रबन्धन का हिसाब लेने वाली है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें