... सियासत - चखना व चकला सेंटर चलाने वालों की आड़ में अब भाजपा कर रही राजनीति-शैलेष

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


सियासत - चखना व चकला सेंटर चलाने वालों की आड़ में अब भाजपा कर रही राजनीति-शैलेष



बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) काँग्रेस प्रवक्ता व पूर्व कुलसचिव शैलेष पांडेय ने अपने व विवि प्रबन्धन पर हुए एफआईआर को लेकर एकबार फिर भाजपा समेत मंत्री पर निशाना साधा है। 

पांडेय ने सत्ताधारी पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि 
अब चखना व चकला सेंटर चलाने वाले 
भाजपा के सलाहकार बन गए हैं।
 उन पर जिसने एफआईआर दर्ज कराया है 
वह मंत्री के रहमो-करम पर चखना दुकान चलाता है। 

पांडेय ने कहा कि राजनीति में उनके बढ़ते कद व लोकप्रियता से घबराकर मंत्री व उनके हुक्मरान चखना दुकान चलाने वालों की आड़ में उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। मामले में जिस जल्दबाजी व एकतरफा तरीके से कार्रवाई हुई है वो भी कई सवाल खड़े कर रही है। 

पांडेय ने दावा किया कि मामले में पुलिस ने विवि प्रबन्धन से बिना किसी पूछताछ सीधे मंत्री के इशारे पर मामला दर्ज किया है। पांडेय ने शिकायतकर्ता पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस प्रेमेंद्र ने मामले की शिकायत की है,2010 - 11 में फर्जी अंकसूची बनाकर बदनाम करने के मामले में विवि प्रबन्धन ने उसके खिलाफ थाने में कई बार शिकायत दर्ज करा चुका है। पांडेय ने मामले में जल्द ही साक्ष्यों के साथ बड़ा खुलासा करने व उनकी छवि बिगाड़ने वालों का चेहरा बेनकाब करने का दावा भी किया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट