... "सेठ तो ग्यो" पर बवाल शुरू, काँग्रेस ने किया थाने का घेराव।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


"सेठ तो ग्यो" पर बवाल शुरू, काँग्रेस ने किया थाने का घेराव।


बिलासपुर(पत्रवार्ता. कॉम) पोस्टर 'सेठ तो ग्यो' पर बवाल शुरू हो गया है। काँग्रेस - भाजपा पोस्टर वार को लेकर थाने तक पहुँच गए हैं। 


दरसअल शहर के हर सड़क, चौक - चौराहे पर शहर विधायक व मंत्री का पोस्टर लगाया जा रहा है। जिसमें लिखा है सेठ तो गयो। शनिवार को भी दो युवक पोस्टर लेकर जगह जगह चिपका रहे थे। जिन्हें सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 


मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के पदाधिकारियों ने यह कहते हुए सिविल लाइन थाने का घेराव कर दिया। कि यदि सरकारी या प्राइवेट स्थानों पर पोस्टर लगाना व स्लोगन लिखना गलत है, तो भाजपा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया जाए।

 कांग्रेस भवन में भी मंत्री अमर अग्रवाल का स्लोगन लिखा गया है। इधर काँग्रेस के हंगामे के बीच नगर निगम के अधिकारी ने शहर की सुंदरता बिगाड़ने का हवाला देते हुए कॉन्ग्रेसियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराया है।

 बहरहाल चुनावी साल में पोस्टर वार ने बिलासपुर की राजनीति में खासा उबाल ला दिया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट