... श्रम विभाग के 2 अधिकारी समेत ऑपरेटरों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


श्रम विभाग के 2 अधिकारी समेत ऑपरेटरों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

श्रम निरीक्षक सुरेश कुर्रे,सहा.श्रम निरी.दीनबंधु तांडी समेत ऑपरेटरों पर सायकल वितरण के नाम पर राशि वसूले जाने का आरोप।
file image

जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) बीते दिनों पायनियर हिंदी अखबार में शासकीय योजनाओं में श्रम विभाग के द्वारा बड़े बंदरबाट की खबर सामने लाई गई थी जिसममें सायकल वितरण के नाम पर मजदूरों से लाखों रुपये की अवैध वसूली विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा किये जाने का उल्लेख किया गया था। उक्त मामले में जशपुर एसडीएम एसएस दुबे की जांच में श्रम निरीक्षक सुरेश कुर्रे,सहायक श्रम निरी,दीनबंधु तांडी समेत ऑपरेटर दोषी पाए गए जिनके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 420,34 के तहत मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि शासन की नि:शुल्क योजना के बावजूद मजदूर वर्ग से सायकल वितरण के नाम पर जशपुर के श्रम अधिकारियों ने जमकर अवैध वसूली की।छात्रवृत्ति और सायकल वितरण के नाम पर श्रम विभाग द्वारा वसूले गए लाखों रूपये की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर द्वारा एसडीएम जशपुर एसएस दुबे से कराई गई।जांच में श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक सुरेश कुर्रे, सहायक श्रम निरीक्षक दीनबंधु तांडी एवं अन्य 02 श्रम विभाग के ऑपरेटर के द्वारा शासन द्वारा वितरित किये जाने वाले सायकल तथा छात्रवृत्ति में हितग्राहियों से अवैध रूप से रूपये लेना पाया गया। जिसके संबंध में एसडीएम द्वारा उक्त अधिकारी कर्मचारियों के नाम पर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया।एसडीएम की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादवि की धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध  कर मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें