... ब्रेकिंग जशपुर : जुए की फड़ में पुलिस का छापा,मची अफरातफरी,5 पत्थलगांव पुलिस की जद में,अब होगी कार्यवाही।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग जशपुर : जुए की फड़ में पुलिस का छापा,मची अफरातफरी,5 पत्थलगांव पुलिस की जद में,अब होगी कार्यवाही।

पत्थलगांव,टीम पत्रवार्ता,04 दिसंबर 2022

जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस को लगातार आसपास के इलाकों में जुआ खिलाने की सूचना मिलती रहती थी।हर बार पुलिस के पहुंचने से पहले ही 52 परियों के आशिक मौके से फरार हो जाते थे।इस बार पत्थलगांव पुलिस ने घेराबंदी कर जुआरियों को हिरासत में लिया है।

आज मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पत्थलगांव पुलिस ने तिलड़ेगा जोराडोल के जंगल में घेराबंदी करते हुए 5 जुआरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस को देखते हुए कुछ भागने में सफल हो गए, पकड़ाए गए सभी पांच जुआरियों से 2 हजार 700 नकदी रकम जब्त की गई है।

सभी जुआरियों के ऊपर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी, है।उक्त कार्यवाही में मुख्यरुप से पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल, टीआई ओमप्रकाश कुजूर, एएसआई मनोज, प्रधान आरक्षक प्रेम कुर्रे,आरक्षक कमलेश विश्वकर्मा,पवन पैंकरा,मसीह चरण की मुख्य भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें