... सरोकार : SECL परिवार ने मनाया "संविधान दिवस",एक स्वर में संविधान की प्रस्तावना का पाठ,सतत संवैधानिक मूल्यों के निर्वहन का लिया गया संकल्प

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


सरोकार : SECL परिवार ने मनाया "संविधान दिवस",एक स्वर में संविधान की प्रस्तावना का पाठ,सतत संवैधानिक मूल्यों के निर्वहन का लिया गया संकल्प

 


दिनांक 26.11.2021

      

बिलासपुर,टीम पत्रवार्ता,26 नवंबर 2021 

BY योगेश थवाईत

’’संविधान दिवस’’ के उपलक्ष्य में एसईसीएल मुख्यालय स्थित प्रांगण में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बीपी शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एमके प्रसाद, निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एसएम चौधरी,निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एसके पाल, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) एक सक्सेना,विभिन्न विभागाध्यक्षों,अधिकारियों-कर्मचारियों,विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। 

इस अवसर पर संसद के सेन्ट्रल हाल से संविधान दिवस कार्यक्रम की लाईव टेलीकास्ट की व्यवस्था एसईसीएल मुख्य सभागार में की गयी थी जिसमें मुख्य सतर्कता अधिकारी, निदेशकगण, विभिन्न विभागध्यक्षगण, अधिकारी-कर्मचारीगण, एसोसिएशन एवं कौंसिल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया जिसे सभागार में उपस्थित सभी ने दोहराया। 

 साभार : जनसंपर्क अधिकारी,एसईसीएल बिलासपुर

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें