... बदला जशपुर के रणजीता का इतिहास,विधायक रामपुकार सिंह ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


बदला जशपुर के रणजीता का इतिहास,विधायक रामपुकार सिंह ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी।


जशपुर (26 जनवरी 2019 पत्रवार्ता) गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने जशपुर के रणजीता स्टेडियम में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।


मुख्य अतिथि के रुप में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया।गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पीटी परेड का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में शहीद परिवारों के परिजनों को सम्मानित किया गया। 


उक्त आयोजन में विभिन्न विभागों के द्वारा विकास कार्यों पर आधारित जीवन्त झांकी का प्रर्दशन भी किया गया। परेड निरीक्षण के दौरान कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर व पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल मुख्य अतिथि के साथ मौजूद रहे।मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।परेड में शामिल सशस्त्रधारी जवानों ने तीन चक्र में हर्षफायर किया। 


इस अवसर पर जशपुर विधायक विनय भगत, नगर पालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गोमती साय,कांग्रेस जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि,जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा,अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर, वन विभाग के अधिकारी कृष्ण जाधव,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

जशपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में कलेक्टर निलेश. कुमार महोदव क्षीरसागर ने ध्वजारोहण किया। कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में तिरंगा ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर समेत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें