... NH 43 :-सरकार जागो ! सड़क पर शुरू हुई सियासत,अब राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


NH 43 :-सरकार जागो ! सड़क पर शुरू हुई सियासत,अब राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

By Rishi Thawait

कांसाबेल(पत्रवार्ता.कॉम) अब राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली को लेकर सियासत सड़कों पर उतर चुकी है..पत्थलगाँव से जशपुर तक एनएच 43 की बदहाली किसी से छुपी नहीं खुद विधायक की गाड़ी भी फंस चुकी है ऐसे में सड़क की बदहाली विपक्ष के लिए अच्छा मुद्दा है जिससे वे अपना वोट बैंक बढाने की कवायद कर सकते हैं... 

फिलहाल बंदरचुआ से कांग्रेसियों ने NH43 सड़क की बदहाली को लेकर  पदयात्रा की शुरुआत कर दी है उक्त पदयात्रा का नेतृत्व पत्थलगाँव सीट से पहली दावेदारी करने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता रामपुकार सिंह कर रहे हैं जिनके साथ कॉंग्रेस के कार्यकर्ता समेत एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कदम से कदम मिलकर चल रहे हैं ....

गाजे बाजे के साथ पदयात्रा की शुरुआत हो चुकी है मुद्दा बड़ा ही गंभीर है आम आदमी की जरुरत से जुड़ा मुद्दा होने के कारण पदयात्रा को व्यापक प्रतिसाद मिल रहा है .यह पदयात्रा बन्दरचुवा से पत्थलगांव तक होगी  जिसमे लोग जुड़ते जा रहे हैं ..आपको पता है कि NH43 राष्ट्रीय राज मार्ग की बदहाली राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हो चूका है इसके कारण जहाँ यातायात की दिक्कत है वहीँ आदमी की कमर टूट रही है .....




हांलाकि 15 अगस्त से इसके निर्माण की बात कही जा रही थी पर सड़क विशेषज्ञ इसे सही समय नहीं बता रहे और काम शुरू करने के लिए मुहूर्त का इंतज़ार कर रहे हैं ...अब भी सरकार नहीं जागी तो यह निश्चित है की लोग जाग जायेंगे .......

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें