- जगदीश कुर्रे की रिपोर्ट।
कापू(पत्रवार्ता.कॉम)जंगली दंतैल हाथियों के आतंक से कापू के आसपास के ईलाकों में दहशत का माहौल है जहाँ हाथी के हमले से एक कोरवा जनजाति के महिला की मौत हो गई।
मामला है कापू वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत सलका के आश्रित ग्राम दहीडांड छिलका दरहा का जहाँ मवेशी चराकर कोरवा परिवार के चार लोग जंगल में सो गए थे,अचानक हाथी वहां पहुँच गया जिसके बाद 3 लोग जान बचा कर वहां से भाग गए वहीँ 60 वर्षीय बडौनी बाई वहां से नहीं भाग पाई जिसे हाथी ने कुचल कर मार दिया।
उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जिसपर वन अमला दल बल के साथ घटना स्थल पर पंहुच गया और तत्काल शव पंचनामा कर पीड़ित कोरवा परिवार को पच्चीस हजार रुपये की सहायता मुआवजा राशि प्रदान किया गया।
डीएफओ धर्म प्रणय मिश्रा,एसडीओ,रेंजर श्री किंडो,डिप्टी रेंजर हेमन्त निकुंज,बिट गार्ड समेत कापू पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया और शव पंचनामा पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया ।
दह्शत में ग्रामीण
कापू वन क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में 5 मौतें हो चुकीहै इस बार की घटना से लोग और भी खौफजदा हैं। 6 लोगों की मौत के बाडी भी हाथी समस्या का हल निकलने में विभाग नाकाम है,फिलहाल कापू क्षेत्र में हाथी प्रभावित इलाको में वन विभाग द्वारा निरंतर सर्चिंग की खबर है वहीँ ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।वहीँ ग्रामीण हाथी के दहशत से रतजगा करने को मजबूर हैं।
0 Comments