... आर पार लड़ाई के मूड में शिक्षाकर्मी,24 अप्रैल को होगी बैठक.संविलियन का मुद्दा अहम एजेंडा

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


आर पार लड़ाई के मूड में शिक्षाकर्मी,24 अप्रैल को होगी बैठक.संविलियन का मुद्दा अहम एजेंडा

रायपुर(पत्रवार्ता.कॉम) लम्बे समय से संविलियन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षाकर्मी अब सरकार के साथ आर पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं।आगामी 24 अप्रैल को बैठक में आन्दोलन की दिशा तय किये जाने की उम्मीद है इस बैठक में वीरेंद्र दुबे,संजय शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे
File Image
उल्लेखनीय है की बीते दिनों प्रदेश सरकार द्वारा संचालक स्तर के अधिकारीयों की एक टीम बनाकर राजस्थान भेजी गयी थी जो वहां से अध्यन करके लौटी है।शिक्षाकर्मी आन्दोलन से जुड़े नेताओं का कहना है कि जिस डिजिटल इण्डिया की ये बात करते हैं ऐसे में केवल संविलियन के माडल को देखने के लिए टीम राजस्थान भेजना हास्यास्पद है
File image

"कहीं न कहीं सरकार हमारी मांगों को अनदेखा कर रही है।संगठन के द्वारा 6 माह पहले ही अपर मुख्य सचिव पंचायत व संचालक को समस्त दस्तावेज उपलब्ध करा दिया गया है इसके बावजूद सरकार द्वारा संविलियन को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है।जिससे प्रदेश के समूचे शिक्षाकर्मी आक्रोशित हैं।"

फिलहाल 24 अप्रैल को शिक्षाकर्मियों की बैठक के बाद संविलियन की मांग को लेकर रणनीति तैयार कर बड़े आन्दोलन की तैयारी किये जाने की खबर है

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें