जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 17 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस वर्दी पहनकर कलेक्ट्रेट परिसर में घूमते हुए दो महिलाओं को झांसे में लिया और एक महिला से दो लाख रुपये की ठगी की।
प्रार्थिया की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(2) व 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी घटना के बाद से फरार था, जिसे तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बिलासपुर जिले के ग्राम टाडा दर्रीकापा से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वयं को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का सिपाही बताकर वर्दी पहनने और नौकरी लगवाने का झांसा देने की बात स्वीकार की। उसके कब्जे से नौकरी के नाम पर लिए गए शैक्षणिक व पहचान संबंधी दस्तावेज भी जप्त किए गए हैं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर किसी के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



0 Comments