... खबर पत्रवार्ता : बेहतर शिक्षा के लिए विधायक रायमुनी भगत का आकस्मिक दौरा, बच्चों से संवाद कर दिया ऊंचा लक्ष्य

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : बेहतर शिक्षा के लिए विधायक रायमुनी भगत का आकस्मिक दौरा, बच्चों से संवाद कर दिया ऊंचा लक्ष्य

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 08अगस्त 2025

शिक्षा की गुणवत्ता जानने के लिए जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने शासकीय प्राथमिक शाला लेटादोईन में आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां बच्चों से पहाड़ा और पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछकर उन्होंने शिक्षा के स्तर को परखा। बच्चों के सटीक जवाब सुनकर विधायक काफी प्रसन्न हुईं।

निरीक्षण के दौरान कक्षा दूसरी की बालिका सत्यवती बाई ने बिना झिझक 5 का पहाड़ा फर्राटेदार तरीके से सुनाया, जिसे सुनकर विधायक ने उसकी जमकर सराहना की। उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए खुद भी बच्ची बनकर उनके साथ खुशियों के पल साझा किए। श्रीमती भगत ने बच्चों में आत्मविश्वास भरते हुए उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया और अच्छे से पढ़ाई कर कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर, शिक्षक सहित बड़े पदों के अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद विधायक श्रीमती भगत शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दौड़काचौरा में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। यहां उन्होंने बच्चों का लड्डू से मुंह मीठा कराकर प्रवेश कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य ऊंचे रखने और शिक्षा के माध्यम से जीवन में सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : बस्तर की प्रगति की पटरी पर तेज़ रफ़्तार दल्लीराजहरा–रावघाट रेल परियोजना दिसंबर तक पूरी, 97% कार्य संपन्न।