बिलासपुर, टीम पत्रवार्ता, 06 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले स्थित एनटीपीसी सीपत प्लांट में बुधवार को एक भीषण औद्योगिक हादसा हुआ। प्लांट की यूनिट-5 में मेंटेनेंस कार्य के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 60 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। अब तक 7 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के वक्त चल रहा था एनुअल मेंटेनेंस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूनिट-5 में वार्षिक मेंटेनेंस कार्य चल रहा था। उसी दौरान वहां लगे प्री-एयर हीटर का प्लेटफॉर्म टूटकर नीचे गिर गया। हादसे के वक्त दर्जनों मजदूर उसी प्लेटफॉर्म पर कार्यरत थे। अचानक हुए इस हादसे से मजदूरों को संभलने का मौका नहीं मिला और वे भारी मलबे में दब गए।
राहत-बचाव कार्य जारी, पुलिस और प्रशासन मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। घटनास्थल की घेराबंदी कर राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चलाया जा रहा है। एंबुलेंस, दमकल और आपदा प्रबंधन दल की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
एनटीपीसी प्रबंधन की चुप्पी
हादसे के कई घंटे बीत जाने के बावजूद एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक जारी नहीं किया गया है। न ही मृतकों और घायलों की सटीक संख्या की पुष्टि की गई है। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने प्रबंधन की चुप्पी पर नाराजगी जताई है और जांच व मुआवजे की मांग की है।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस गंभीर हादसे ने एनटीपीसी सीपत प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मेंटेनेंस जैसे कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। मजदूर संगठनों ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।
यह हादसा एक बार फिर औद्योगिक स्थलों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रहा है। अब सबकी नजर प्रशासनिक कार्रवाई और एनटीपीसी के आधिकारिक रुख पर टिकी है।
फिलहाल एनटीपीसी के मेन गेट को अवरुद्ध कर दिया गया है किसी के अंदर आने पर प्रबंधन द्वार पूर्णतः पाबंदी लगा दी गई है।
0 Comments