जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 10 जुलाई 2025
कलेक्टर रोहित व्यास ने अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम, बगिया के प्रभारी अधीक्षक ठाकुर दयाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई छात्रावास की घोर लापरवाही और छात्र की सर्पदंश से मौत की सूचना उच्चाधिकारियों को देर से देने के गंभीर आरोपों के चलते की गई है।
बताया गया है कि बगिया आश्रम छात्रावास में कक्षा तीसरी में अध्ययनरत छात्र अमृत साय को सर्प ने डंस लिया था, लेकिन प्रभारी अधीक्षक द्वारा समय पर अधिकारियों को सूचित नहीं किया गया और इलाज में भी देरी बरती गई। इस लापरवाही के चलते छात्र की मौत हो गई।
जांच में सामने आया कि छात्रावास परिसर की नियमित सफाई नहीं की जा रही थी और देखरेख में भी गंभीर चूक हुई। इस लापरवाही को कलेक्टर ने अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, प्रभारी अधीक्षक ठाकुर दयाल सिंह को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि के दौरान ठाकुर दयाल सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा तथा उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, कांसाबेल के कार्यालय में निर्धारित किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा एवं देखरेख में लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मामले ने आश्रमों की निगरानी और जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
।। टीम पत्रवार्ता।।
0 Comments