... ब्रेकिंग पत्रवार्ता IAS अवार्ड: राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर बने IAS,संवाद के डीपीआर अजय अग्रवाल सहित इन अफसरों का हुआ आईएएस अवार्ड

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता IAS अवार्ड: राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर बने IAS,संवाद के डीपीआर अजय अग्रवाल सहित इन अफसरों का हुआ आईएएस अवार्ड

 


रायपुर,टीम पत्रवार्ता,03 दिसंबर 2024

IAS अवार्ड : छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर IAS अवार्ड हो गये हैं। डीपीआर अजय अग्रवाल, सौमिल चौबे सहित 14 अफसरों की डीपीसी आज दिल्ली में हुई। जिन अफसरों का आईएएस अवार्ड हुआ है, उसमें पिछली बार आईएएस अवार्ड से वंचित रह गये संतोष देवांगन व हीना नेताम भी शामिल हैं।

वहीं अजय अग्रवाल, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, सौमिल रंजन चौबे,  प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादूर पंच का आईएएस अवार्ड हुआ है।

इनको नहीं हुआ अवॉर्ड

वहीं सौम्या चौरसिया, आरती वासनिक व तीर्थराज अग्रवाल का आईएएस अवार्ड नहीं हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट