... Big ब्रेकिंग जशपुर : हाई रिस्क जोन में जशपुर जिला,हाथियों ने बढ़ाई चिंता,जशपुर जिले में घूम रहे 9 लोनर हाथी,कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा,वन विभाग की अपील सतर्क रहें,सुरक्षित रहें,भीड़ भाड़ से बचें,हाथियों को हर 10 किलोमीटर के हलचल का आभास,जिला प्रशासन गंभीर,आम जन की सुरक्षा के लिए शासन को लेना होगा अहम निर्णय।।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


Big ब्रेकिंग जशपुर : हाई रिस्क जोन में जशपुर जिला,हाथियों ने बढ़ाई चिंता,जशपुर जिले में घूम रहे 9 लोनर हाथी,कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा,वन विभाग की अपील सतर्क रहें,सुरक्षित रहें,भीड़ भाड़ से बचें,हाथियों को हर 10 किलोमीटर के हलचल का आभास,जिला प्रशासन गंभीर,आम जन की सुरक्षा के लिए शासन को लेना होगा अहम निर्णय।।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,31 अगस्त 2024

By योगेश थवाईत

यूं तो जशपुर जिले में लगातार हाथियों से जान माल को क्षति हो रही है।इस बार हाथियों ने शासन प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है।जशपुर जिले में कुल 38 हाथी वर्तमान में हैं जिसमें 9 लोनर हाथी हैं।जो अकेले विचरण कर रहे हैं।अकेला हाथी दल में घूमने वालों हाथी से ज्यादा खतरनाक होता है।ऐसे में प्रदेश का जशपुर जिला हाई रिस्क जोन में है जहां आम जन की सुरक्षा खतरे में हैं।हालांकि जिला प्रशासन,पुलिस एवं वन अमले के साथ इस समस्या पर बेहद गंभीर नजर आ रहा है।सतत हाथियों की निगरानी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों लोनर हाथी के हमले से बगीचा के गम्हरिया में चार लोगों को मौत हो गई थी।जिसे काफी जद्दोजहद के बाद वन अमले ने जिले से बाहर किया।वर्तमान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 9 हाथी अकेले घूम रहे हैं।जिनसे लगातार खतरा बना हुआ है।

डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुनकुरी के तपकरा बोडोकछार,लोटापानी,बरडांड, नारायणपुर, शाहीडांड,बादलखोल क्षेत्र में हाथी मौजूद हैं जिनपर लगातार वन विभाग मॉनिटरिंग कर रहा है।

उन्होंने हाथी के व्यवहार को लेकर जो बातें बताई वे बेहद गंभीर हैं।हाथी कई किलोमीटर तक के हलचल को अपने सूंड से जान सकता है।जिले में भीड़ भाड़ से हाथी विचलित हो सकते हैं ऐसे में प्रयास होना चाहिए कि अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचें व सतर्क रहें।

बहरहाल जिले में 9 अकेले हाथी घूम रहे हैं जिससे आम जनता असुरक्षित है ऐसे में शासन प्रशासन की 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें